देश

तपती गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, अब 35 तक पहुंचने लगेगा तापमान, पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी मचाएगी आफत

Today weather Update: भारत के कई राज्यों में इस महीने तेज गर्मी तो कहीं बारिश-बर्फबारी देखी जा रही है. रविवार 10 मार्च 2025 को दिल्ली में भीषण गर्मी देखी गई. तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से भी पार पहुंच गया था. वहीं बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखी गई. इसके अलावा पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी देखी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा रहने वाला है.

दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी
दिल्ली में बीते रविवार 10 मार्च 2025 को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह अबतक इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिन तक ऐसे ही गर्मी रहने वाली है. वहीं 14 मार्च 2025 को हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, हालांकि इससे अधिक राहत मिलने की संभावना नहीं है. 15 मार्च से फिर तापमान बढ़कर 31-34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. केलांग में 1 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई. वहीं उत्तराखंड के मौदानी इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. राज्य में तेज गर्मी से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. वहीं जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में अगले 5 दिनों तक बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

यूपी-बिहार में बढ़ेगी गर्मी
उत्तर प्रदेश में होली से पहले तेज हवाओं के साथ हल्की ठंडक देखने को मिलेगी. वहीं लखनऊ में हवा का असर कम होने से यहां तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जाएगी. 11 मार्च 2025 को यूपी का मौसम साफ रहने वाला है. बिहार की बात करें तो यहां अगले 3 दिनों तक तेज गर्मी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. बिहार में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *