बॉलीवुड मनोरंजन

रजनीकांत स्टारर ‘जेलर 2’ की शूटिंग शुरू, पहला पार्ट कर चुका है 650 करोड़ का कलेक्शन

Jailer 2 Shooting: रजनीकांत स्टारर मोस्ट-अवेटेड एक्शन एंटरटेनर ‘जेलर 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है. निर्देशक नेल्सन की एक्शन एंटरटेनर फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म से जुड़ी जानकारी दी.

एक्स हैंडल पर प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने फिल्म में रजनीकांत के किरदार के बारे में लिखा,’मुथुवेल पांडियन की तलाश शुरू!’जेलर 2′ की शूटिंग आज से शुरू हो रही है.’ फिल्म की शूटिंग सबसे पहले चेन्नई में हो सकती है. इसके बाद यूनिट के गोवा और तमिलनाडु के थेनी सहित बाकी जगहों पर होगी.

जानकारी के अनुसार कन्नड़ सुपरस्टार डॉ.शिव राजकुमार और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ‘जेलर 2’का हिस्सा होंगे. हालांकि,इस बारे में निर्माताओं ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.निर्माताओं ने ‘जेलर 2’ का टीजर हाल ही में जारी किया था,जो पिछली बार की तरह ही इस बार भी काफी दिलचस्प था. सन पिक्चर्स द्वारा जारी किए गए ‘जेलर 2’ के टीजर की शुरुआत रेडियो पर एक घोषणा से होती है कि एक चक्रवात तट की ओर बढ़ रहा है.जबकि,संगीत निर्देशक अनिरुद्ध और निर्देशक नेल्सन गोवा में एक मजेदार बातचीत करते दिखाई दिए.

दोनों के बीच की मजेदार नोकझोंक धमाकेदार एक्शन में बदल जाती है,जब कमरे में कुछ गुंडे प्रवेश करते हैं.संगीतकार और निर्देशक दोनों ही छिपने की कोशिश में इधर-उधर भागते हैं, तभी कमरे में रजनीकांत प्रवेश करते हैं, जिनकी छवि धुंधली है.खून से लथपथ सफेद शर्ट पहने सुपरस्टार एक हाथ में बंदूक और दूसरी में तलवार लिए एंट्री करते हैं.रजनीकांत कमरे से बाहर निकलते हैं, तो उन पर एक ग्रेनेड फेंका जाता है. इसके बाद वह खलनायकों से भिड़ते हैं. यह सीन देखकर हैरत में डूबे अनिरुद्ध, निर्देशक नेल्सन से कहते हैं, ‘यह भयानक लग रहा है नेल्सा! चलो इस पर एक फिल्म बनाते हैं!’ आपको बता दें. ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगभग 650 करोड़ रुपये की कमाई करके एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई थी.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *