बॉलीवुड मनोरंजन

उदित नारायण ने किसिंग कंट्रोवर्सी पर ली चुटकी, कहा, ‘पप्पी तो ठीक है लेकिन कहीं ये’

Udit Narayan on Kissing Controversy: बॉलीवुड में एक से एक गाने देने वाले उदित नारायण हाल ही में किस कंट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में थे. कुछ समय पहले ही सिंगर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने परफॉर्मेंस के बीचों बीच अपनी एक फीमेल फैन को किस कर दिया था. इस वाकये के बाद सोशल मीडिया पर दो खेमे बंट गए. एक ओर जहां उन्हें ट्रोल करने वालों की भीड़ उमड़ गई तो दूसरी ओर उनके फेवर में भी बहुत लोग आए. एक फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उदित नारायण ने इस विवाद को याद किया और भरी महफिल में चुटकी लेते भी नजर आए.

उदित नारायण ने की मस्ती
बीते दिनों ही मुंबई में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की पत्नी की फिल्म पिंटू की पप्पी का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान उदित नारायण ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उदित नारायण की बात सुनकर वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट गई. दरअसल उदित ने मीडिया के सामने मस्ती भरे अंदाज में गणेश आचार्य से कहा, ‘क्या टाइटल रखा है आपने पिंटू की पप्पी. टाइटल तो बदल लेते. पप्पी तो ठीक है लेकिन कही ये उदित की पप्पी तो नहीं है ना.’ उदित नारायण एक बार फिर से गणेश आचार्य से कहा, ‘कम से कम आप अपना टाइटल तो बदल लेते. पर मैं उम्मीद करता हूं कि ये उदित की पप्पी तो नहीं ही है.’

पुराना था उदित नारायण का किस वाला वीडियो
बता दें कि उदित नारायण का किस वाला वीडियो 2 साल पुराना था. ये वीडियो एक कॉन्सर्ट का था. वीडियो में सिंगर अपने सुपरहिट गाने टिप-टिप बरसा पानी को गा रहे थे. इसी दौरान स्टेज के पास ही कई फीमेल फैंस उनके साथ फोटो क्लिक करवाने आईं. इन्हीं में से एक फीमेल फैन ने उदित को किस कर दिया. पलटकर उदित ने उस फैस को लिप किस दे दी. इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा था.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *