मनोरंजन हॉलीवुड

ये आइकॉन स्टार बना सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले ब्रॉडवे कलाकार, हर हफ्ते कमाएंगे 26,130,000 करोड़

Hollywood Star George Clooney Highest-Paid Broadway: हाल ही में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉर्ज क्लूनी जल्द ही ब्रॉडवे पर अपनी पहली प्रेजेंटेशन देने जा रहे हैं, लेकिन सुर्खियों में उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनकी फीस है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लूनी को स्टेज शो ‘गुड नाइट, एंड गुड लक’ के लिए हर हफ्ते 3 लाख डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) मिल रहे हैं. ये रकम ब्रॉडवे के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा है. इससे पहले ह्यू जैकमैन को ‘द म्यूजिक मैन’ के लिए 1 लाख डॉलर और बेट्टे मिडलर को ‘हैलो, डॉली!’ के लिए 1.5 लाख डॉलर मिले थे.

‘गुड नाइट, एंड गुड लक’ के टिकटों की कीमत 677 डॉलर तक पहुंच चुकी है, जिससे ये ब्रॉडवे का सबसे महंगा शो बन रहा है. प्रोड्यूसर इस शो से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं क्योंकि जॉर्ज क्लूनी का स्टारडम इसे खास बना रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फैन फॉलोइंग थिएटर की पारंपरिक ऑडियंस से कहीं ज्यादा है, जिससे शो की कमाई कई गुना बढ़ सकती है. खास बात ये भी है कि क्लूनी ने इस शो के को-राइटर भी हैं, जिससे उन्हें अलग-अलग तरीकों से फायदा हो रहा है.

ब्रॉडवे के सबसे ज्यादा कमाने वाले सितारे

क्लूनी से पहले भी कई बड़े सितारे ब्रॉडवे में मोटी रकम कमा चुके हैं. जूलिया रॉबर्ट्स ने ‘थ्री डेज ऑफ रेन’ में हर हफ्ते 1.5 लाख डॉलर कमाए थे. बेट्टे मिडलर को ‘हैलो, डॉली!’ के लिए भी इतनी ही रकम मिली थी. ह्यू जैकमैन को ‘द म्यूजिक मैन’ के लिए 1 लाख डॉलर, जबकि मैथ्यू ब्रॉडरिक और नाथन लेन को ‘द प्रोड्यूसर्स’ में 1 लाख डॉलर हर हफ्ते मिलते थे. ‘जेम्स बॉन्ड’ फेम डेनियल क्रेग ने ‘ए स्टेडी रेन’ से 40,000 डॉलर हर हफ्ते कमाई की थी.

बाकी सबसे ज्यादा कमाने वाले ब्रॉडवे स्टार्स

  1. जूलिया रॉबर्ट्स – ‘थ्री डेज ऑफ रेन’ में हर हफ्ते 1.5 लाख डॉलर कमाए.
    2.बेट मिडलर – ‘हैलो, डॉली!’ में 1.5 लाख डॉलर हर हफ्ते मिले.
  2. ह्यू जैकमैन – ‘द म्यूजिक मैन’ के लिए 1 लाख डॉलर हर हफ्ते कमाए.
  3. मैथ्यू ब्रॉडरिक और नथान लेन – ‘द प्रोड्यूसर्स’ में 1 लाख डॉलर हर हफ्ते मिले.
  4. डेनियल क्रेग – ‘ए स्टेडी रेन’ के लिए 40,000 डॉलर हर हफ्ते कमाए.
  5. रिचर्ड चैंबरलेन – ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ में 50,000 डॉलर हर हफ्ते मिले.
  6. बर्नाडेट पीटर्स – ‘एनी गेट योर गन’ में 30,000 डॉलर हर हफ्ते कमाए.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *