मनोरंजन हॉलीवुड

12 साल बाद चैंपियन्स ट्रॉफी जीती टीम इंडिया, फाइनल मैच से पहले ही इस सिंगर ने दे दिया था ट्रिब्यूट; कॉन्सर्ट में पहनी विराट के नाम की जर्सी

Hollywood Singer Tribute To Virat Kohli Before Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपनी शानदार जीत हासिल कर हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. रविवार रात भारत ने 12 साल बाद ऐसी ऐतिहासिक जीत अपने नाम किया, जिसको अब सालों तक याद रखा जाएगा. हर कोई आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े राजनीतिक लोग और सिनेमा जगत से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर जीत का जश्न मना रहे हैं और टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं.

लेकिन क्या आपने जानते हैं एक सिंगर ऐसा भी है, जिसने भारत की जीत से पहले ही विराट कोहली और टीम इंडिया को ऐसा ट्रिब्यूट दिया, जो अब भारती की जीत होने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, हम यहां हॉलीवुड सिंगर शॉन मेंडेस की बात कर रहे हैं, जो इन दिनों अपने टूर लोलापालूजा 2025 को लेकर भारत में हैं. लोलापालूजा 2025 के पहले दिन शॉन मेंडेस की परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सिंगर ने परफॉर्मेंस के दौरान पहनी इंडियन टीम की जर्सी

इतना ही नहीं, फैंस उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड का आईसीसी चैंम्पियन्स ट्रॉपी 2025 का फाइनल मैच दुबई में हुआ, जिसके फाइनल मैच से पहले सिंगर ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी और इस दौरान वे टीम इंडिया क्रिकेट जर्सी पहने नजर आए, जिस पर विराट कोहली का नाम लिखा हुआ है. उनके इस अंदाज को देखने के बाद फैंस ने खूब चियर करते हुए तालियों से पूरे स्टेडियम में को गूंजा दिया. इस वीडियो को अब खूब पसंद किया जा रहा है.

सिंगर ने जीत से पहले दे दिया था ट्रिब्यूट

सिंगर ने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘भारत, मुझे पता है कि कल आपका एक बड़ा दिन हैं. शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि तुम्हारे लिए सब कुछ अच्छा रहेगा’. वहीं, अब इंडिया की इस शानदार जीत के बाद फैंस सिंगर शॉन मेंडेस को सोशल मीडिया पर अपना प्यार देती नजर आ रही है. इसके अलावा अपने कॉन्सर्ट के दौरान वो हिंदी में अपने फैंस को धन्यवाद कहते नजर आए. उन्होंने अपने भारत दौरे के तीन दिनों के अनुभव के बारे में भी बात की.

फैंस को हिंदी में कहा धन्यवाद

उन्होंने कहा कि म्यूजिक हमेशा लोगों को जोड़ता है और उन्हें भारतीय संगीतकारों से बहुत लगाव है. उन्होंने भारतीय संगीत की तारीफ करते हुए कहा कि ये दुनिया की सबसे महान और समृद्ध संस्कृतियों में से एक है. शॉन मेंडेस ने अपने फैंस के लिए कुछ खास करने की इच्छा भी जताई और भारतीय संगीतकारों के साथ परफॉर्म करने की बात कही. बता दें. कुछ दिनों पहले मुंबई पहुंचे शॉन मेंडेस के एक वीडियो में वो अपने फैंस के बीच गिटार बजाते हुए ‘सेन्योरिटा’ गाना गाते नजर आए थे.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *